This is a reason why Pm Modi choose Ranchi for International Yoga Day ?Prime Minister Narendra Modi addressed the people in the Yoga Day program in Ranchi. The Prime Minister said here that in many parts of the world today millions of people are celebrating Yoga Day. Media mates, social media people play an important role in spreading yoga throughout the world. Coming to Yoga Day in Jharkhand is a very pleasant experience.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : पीएम नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के लिए रांची को इस बड़ी वजह से चुना | रांची में योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजनों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि आज देश-दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मना रहे हैं. दुनियाभर में योग के प्रसार के लिए मीडिया के साथी, सोशल मीडिया के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं. झारखंड में योग दिवस के लिए आना बहुत सुखद अनुभव है.
#PMModi #InternationalYogaDay #Ranchi #RanchiYogaDay